अन्य खबरें

गाजीपुर-प्रधान प्रतिनिधि को बदमाशों ने गोली मारा,हालत गंभीर

गाज़ीपुर। अपराधियों का हौसला वर्तमान समय में दिनोंदिन बढता ही जा रहा है। अभी कुछ दिन पुर्व सादात थाने के पुलिसकर्मियों पर मनबढों ने हमला किया था और आज मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के परसा गांव मे प्रधान प्रतिनिधि को बदमाश ने गोली मार दी।

लहुलुहान प्रधान प्रतिनिधि को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है जबकि ग्रामीणों ने गोली मारने वाले को धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया। कोतवाल ने बताया कि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गोपाल पासी को पुरानी रंजिश के चलते सुधांशु राय ने गोली मार दी। लहुलुहान गोपाल गिर पड़ा तबतक ग्रामीणों ने आरोपी सुधांशु को धर दबोचा और मारपीट कर पुलिस के हवाले कर दिया। उधर गोपाल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया वही मारपीट से घायल सुधांशु का भी इलाज कराया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि आरोपी को पकड़ लिया गया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है। मालूम हो कि गोपाल पासी पूर्व प्रधान भी है।

Leave a Reply