ग़ाज़ीपुर-भोलेभाले ग्रामीणों को बेवकूफ समझ कर ग्राम प्रधानों व सचिवों ने खुब लुटपाट किया लेकिन अब ग्रामीण भी काफी जागरूक हो चूके है। विषेश कर ग्रामीण नौजवान अपने गांव के विकास और भ्रष्टाचार की रोकथाम हेतू काफी सक्रिय है।इस क्रम में सादात विकास खण्ड के भीमापार गांव में विभिन्न विकास कार्यों एवं व्यक्तिगत शौचालय निर्माण में किया गया घोटाला सामने आया है। इसमें 33 लाख 56 हजार 150 रुपये गबन के मामले में शनिवार की शाम पूर्व ग्राम प्रधान चंद्रसुरेश यादव, तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी ज्ञानेंद्र यादव, वर्तमान ग्राम पंचायत अधिकारी आरती चौहान एवं अवर अभियंता वीके सिंह के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। डीएम के आदेश पर सहायक विकास अधिकारी सादात वीरेंद्र कुमार मिश्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ है।
Copyright © 2020 GhazipurToday.com All rights reserved.