गाजीपुर-प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रोजेक्ट अलंकरण पर किया चर्चा
गाजीपुर 20 जुलाई, 2023 (सू0वि0)- प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक हेमन्त राव ने बताया है कि शासन/विभाग के शीर्ष प्राथमिकताओं से आच्छादित विद्यालयों की अवस्थापना एवं जीर्णाद्धार हेतु राजकीय, अशासकीय सहायताप्राप्त माध्यमिक विद्यालय एवं संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों में प्रोजेक्ट अलंकार योजना के अन्तर्गत कार्य कराये जाने के क्रम में आज दिनांक-20.07.2023 को राजकीय सिटी इण्टर कालेज गाजीपुर के राजदीप हाल में श्री रामशरण सिंह संयुक्त शिक्षा निदेशक, वाराणसी मण्डल, वाराणसी की अध्यक्षता में जनपद के राजकीय, अशासकीय सहायताप्राप्त माध्यमिक विद्यालय एवं संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के साथ बैठक आहूत की गयी। उक्त बैठक में संयुक्त शिक्षा निदेशक, वाराणसी मण्डल, वाराणसी द्वारा शासन द्वारा निर्धारित प्रोजेक्ट अलंकार के संदर्भ में चर्चा एवं विद्यालय में पठन-पाठन के निर्देश दिये गये हैं। बैठक में श्री हेमन्त राव प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक गाजीपुर द्वारा भी शासन की मंशा से सभी प्रधानाचार्याें को अवगत कराया। बैठक में सभी प्रधानाचार्यगण एवं कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक गाजीपुर एवं विद्यालय के शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।