गाजीपुर-आज जिला योजना की बैठक प्रभारी मंत्री बृजेश पाठक की अध्यक्षता में राईफल क्लब में सम्पनन हुई। जिला योजना के बैठक में अगले वित्तीय वर्ष के लिए 6 अरब की योजनाएं पेश की गयी। पुर्व के वित्तीय वर्ष में करीब 400 करोड़ की परियोना बना कर शासन को प्रेषित किया गया था लेकिन गाजीपुर जिले को मामूली धनराशि ही प्राप्त हुई।कुछ महत्वपूर्ण विभागों जैसे स्वास्थ्य विभाग को कोई भी धनराशि नही मिला। करीब एक दर्जन विभागों को एक भी रुपया शासन ने नही दिया ।जानकारों के अनुसार इसका मुख्य कारण जिला योजना का शासनादेश के अनुरुप नही बनना है ।जबतक विभागों द्वारा शासन से दिये गये गाइड लाईन के अनुसार योजनाएं नही बनेंगी तबतक जनपद को एक भी ढेला शासन से नही मिलेगा।कुछ अपरिपक्व अधिकारी व कर्मचारी विभागों से आपाधापी में करोड़ की परियोजनाएं तो मांग लेते हैं और उसे शासन को भेजा भी देते है लेकिन मानक के अनुरूप नहीं होने से शासन से निराशा मिलती है।विभाग भी कोरम पुर्ती के लिए शासनादेश को नजरअंदाज कर लंबी चौड़ी धनराशि की विकास योजनाएं दे देते है और जिला योजना जिले से शासन को भेज दी जाती है। आज की बैठक मे एमएलसी विशाल सिहं चंचल, विधायक डा०संगीता बलवंत, सुनीता सिह, अलका राय,डा०विरेन्दर यादव, सांसद अफजाल अंसारी तथा जिला पंचायत के सदस्य गण उपस्थित थे।
