गाजीपुर-प्रमाण-पत्र पा चहके नन्हे-मुन्ने बच्चे

गाजीपुर-06वां दो दिवसीय जिला स्तरीय किक बॉक्सिंग एवं मिक्स मार्शल आर्ट शिविर का समापन समारोह 1 नवंबर दिन रविवार को हुआ यह दो दिवसीय शिविर का आयोजन:-आई.टी.एम. एम. ए एवं किक बॉक्सिंग अकैडमी गाज़ीपुर एवं प्रायोजक मां शारदा सेवा ट्रस्ट हाटा मोहम्मदाबाद गाज़ीपुर इस प्रशिक्षण शिविर में 80 लड़के एवं लड़कियों ने प्रतिभाग किया । समापन समारोह के मुख्य अतिथि मोहम्मदाबाद के ब्लाक प्रमुख राम कृत यादव एवं आल उत्तर प्रदेश किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के संयुक्त सचिव संजय कुमार यादव एवं विशिष्ट अतिथि बुद्धि राम गुरु जी के द्वारा बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया इस शिविर के मुख्य प्रशिक्षक छविनाथ यादव, देवेंद्र वर्मा, शेषनाथ सिंह यादव जी की देखरेख में संपन्न हुआ इस प्रशिक्षण शिविर में बच्चों को जूडो, कराटे, योगा ,मार्शल आर्ट महिला सशक्तिकरण, 1090 के साथ-साथ नारी शक्ति एवं विषम परिस्थिति में कैसे बचा जाए इसके विभिन्न तरीके सिखाए। संस्था मां शारदा सेवा ट्रस्ट के प्रबंध निदेशक शेषनाथ यादव राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता एवं संस्था के सदस्यों के द्वारा इस दो दिवसीय शिविर लगाकर आत्मरक्षा कार्यक्रम के साथ साथ शिक्षा सुरक्षा स्वास्थ्य एवं खेलकूद के प्रति लड़के और लड़कियों को जागरूक किया गया। मुख्य अतिथि रामकृत यादव एवं विशिष्ट अतिथि बुद्धि राम गुरु जी के द्वारा इन होनहार युवा खिलाड़ियों को जिंदगी में हमेशा आगे बढ़ने के मार्ग में जो भी अवरोध आएगा मैं हर संभव हर समय उनका मदद करूंगा धन से तन से और मन से और शिक्षा और खेलकूद के प्रति खिलाड़ी से साथ यादव छविनाथ यादव अरुण यादव जैसे लोगों का सहयोग करता रहूंगा जो निस्वार्थ भाव से देश सेवा और राष्ट्रीय हित के लिए कार्यरत है। समारोह में अमन एकेडमी के डायरेक्टर अरुण यादव , अरुण जयसवाल, शंभू नाथ यादव, गया नाथ यादव, जयप्रकाश यादव, कृष्ण कुमार शर्मा ,हिमांशु यादव, एहतेशाम, अनुराग यादव, एवं अन्य लोग मौजूद रहे।