गाजीपुर-प्रमुख सचिव के आगमन पर सभी कुछ चकाचक

गाजीपु-सरकारें आती और जाती रहती है लेकिन लालफीताशाही अपनी जगह पर बरकरार रहती है।मंत्री और सचिव वही देखते है जो स्थानीय अधिकारी और कर्मचारी दिखाना चाहते है। आज शुक्रवार को प्रमुख सचिव युवा कल्याण डिंपल वर्मा ने जनपद में चल रहे विकास कार्यों की हकीकत परखी। समीक्षा के साथ ही योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर प्रगति जानी। उन्होने जिला अस्पताल, सदर तहसील, आरटीआई मैदान में बन रहे मेडिकल कालेज और सदर तहसील का स्थलीय निरीक्षण कर जानकारी ली। उनका सबसे ज्यादा फोकस गोआश्रय स्थलों पर था।सीएम योगी के निर्देश पर शुक्रवार सुबह प्रमुख सचिव डिंपल वर्मा गाजीपुर पहुंची। अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सबसे पहले जिला अस्पताल पहुंची। अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के साथ ही डिजिटल एक्स-रे कक्ष, सिटी स्कैन कक्ष, दवा स्टोर, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कक्ष का निरीक्षण किया। चिकित्सकों की उपस्थिति रजिस्टर, दवाओं का रजिस्टर, रोगी कल्याण रजिस्टर की भी बारीकी से पड़ताल की। अस्पताल के शौचालय में गंदगी देख नाराजगी व्यक्त करते हुए साफ-सफाई की बात कही। अस्पताल में विद्युत आपूर्ति और शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश सीएमएस को दिया। वह सदर तहसील पहुंची और नजारत एंव राजस्व कक्ष का निरीक्षण कर अभिलेखों की जॉच की। राजस्व कक्ष मे अभिलेखों के रख-रखाव पर संतुष्ट दिखी।

Leave a Reply