गाजीपुर -शासन के एंटी माफिया अभियान के तहत अब मुख्तार अंसारी के करीबियों में शामिल मसूद भाई भी प्रशासन के राडार पर चढ़ गए हैं।शासन द्वारा अब तक मुख्तार अंसारी ,उनके रिश्तेदारों व करीबियों के खिलाफ जिला प्रशासन का बुल्डोजर उनके अवैध निर्माण को ध्वस्त कराता रहा है।इस क्रम में हमीद सेतू के पास स्थित करोडों की लागत से बने शम्मे गौसिया अस्पताल, महुआ बाग स्थित बाहुबली मुख्तार अंसारी की पत्नी और बेटों के नाम का ग़ज़ल होटल,श्री राम कॉलोनी में बने गणेश दत्त मिश्रा के 4 मंजिला मकान को ध्वस्त करने के बाद अब उनके करीबियों में शुमार ठेकेदार मसूद आलम की बिल्डिंग प्रशासन की जांच पड़ताल के राडार पर चढ़ गई है।मसूद आलम की बिल्डिंग गाजीपुर शहर की बंसी बाजार में स्थित है। शासन का आरोप है कि मास्टर प्लान की अनदेखी करते हुए इस बिल्डिंग का अवैध निर्माण किया गया है।प्रशासन द्वारा वर्ष 2019 में ही मास्टर प्लान की अनदेखी पर नोटिस जारी किया गया था। इस नोटिस पर मसूद आलम के द्वारा प्रशासन को जवाब भी दिया जा चुका है ।अब प्रशासन मसूद आलम के जवाब का एक बार फिर से गहन परीक्षण कर रहा है।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed By Dhiraj Sharma