गाजीपुर: फर्जी विधवा बनकर ले रही थी पेंशन, पुलिस ने किया गिरफ्तार

गाजीपुर:अभियुक्ता द्वारा अपने पति का मृतक होने का प्रमाण पत्र तैयार कराकर सरकार से जान बूझ कर नजायज लाभ लेने के लिए वर्ष 2021 से विधवा पेंशन लेना जिससे शासकीय धन की क्षति होना ।
अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत उ0नि0 कौशलेश कुमार मिश्र मय हमराह म0आ0 शालिनी पटेल द्वारा अभियुक्ता के घर ग्राम मनिया थाना गहमर जनपद गाजीपुर से अभियुक्ता तारा देवी पत्नी रामऔतार उम्र लगभग 48 वर्ष निवासी ग्राम मनियां, थाना गहमर, जिला गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया जिनके विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 199/2024 धारा 419,420,467,468,471 आईपीसी का अभियोग पंजीकृत था । गिरफ्तारशुदा अभियुक्ता के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्ता का नाम व पता– 1. तारा देवी पत्नी रामऔतार निवासी ग्राम मनियां, थाना गहमर, जिला गाजीपुर उम्र लगभग 48 वर्ष
अपराधिक इतिहास— मु0अ0सं0 199/2024 धारा 419,420,467,468,471 भादवि थाना गहमर जनपद गाजीपुर
गिरफ्तार करने वाली टीम –
01 .उ0नि0 कौशलेश कुमार मिश्र चौकी प्रभारी देवल थाना गहमर जनपद गाजीपुर
02 .म0आ0 शालिनी पटेल थाना गहमर जनपद गाजीपुर ।