गाजीपुर। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित का फर्जी प्रमाणपत्र बनकर सहायक अध्यापक की नौकरी हथियाने वाले मुन्ना कुमार पाल को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजीपुर ने बर्खास्त कर दिया। वह सैदपुर शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय विझवल में तैनात था। बर्खास्तगी के बाद उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश सैदपुर खंड शिक्षा अधिकारी को दिया गया है। इसके अलावा वेतन की रिकवरी भी की जायेगी। मुन्ना कुमार पाल सैदपुर के बेलहरी का रहने वाला है। वर्ष 2010 में हुई विशिष्ट बीटीसी 2008 विशेष चयन के तहत उसने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित कोटे का फर्जी दस्तावेज तैयार कर नौकरी प्राप्त कर ली। इसके बाद 6 वर्ष तक वहीं पर नौकरी की। 2016 में अंतरजनपदीय स्थानांतरण कराकर वह गाजीपुर जनपद के तहत सैदपुर के प्राथमिक विद्यालय विझवल में तैनात था। शिकायत मिलने के बाद जांच हुई। जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हो गया।
में तैनात था। इस दौरान उसके खिलाफ विभाग को शिकायत मिली कि वह फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर नौकरी कर रहा है। इसके बाद गाजीपुर बीएसए श्रवण कुमार ने मुन्ना कुमार पाल के सभी अभिलेखों का सत्यापन बलिया बीएसए व डायट प्राचार्य से कराया गया। वहां से आख्या प्राप्त हुई कि उसकी नियुक्ति स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित कोटे से हुई है। इसके बाद जिलाधिकारी से उसके प्रमाण पत्र का सत्यापन कराया गया तो पता चला कि वह फर्जी है। इसके बाद विभाग ने उसे तीन बार नोटिस जारी की लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया।
Copyright © 2020 GhazipurToday.com All rights reserved.