गाजीपुर-फिर एसओ नें किया 27 पर मुकदमा दर्ज

गाजीपुर-नंदगंज पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान बेवजह सड़कों पर घूमने वाले 27 लोगों के खिलाफ रविवार को मुकदमा दर्ज किया। थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी ने कहा कि लॉकडाउन तोड़ना अपराध की श्रेणी में है। महामारी एक्ट के तहत ऐसे लोगों पर गंभीर कार्रवाई की जा सकती है। इसलिए पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। मास्क पहनना अनिवार्य है, साथ ही रूमाल या गमछे से मुंह ढका होना चाहिए। इस पर भी पुलिस विशेष निगरानी रखे हुए है। मुंह न ढंकने वालों पर पुलिस न केवल शिकंजा कस रही है बल्कि चालान भी काट रही है। थानाध्यक्ष द्वारा गठित टीम लगातार गश्त कर रही है। बाजार व आसपास के क्षेत्रों में पांच से अधिक लोगों के इकट्ठे होने पर धारा 144 तोड़ने के तहत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा प्रतिदिन लोगों से अपील भी की जा रही है।

Leave a Reply