गाजीपुर-बकरी नें लेली इसकी जान

गाजीपुर मारपीट की घटना के दौरान घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। मोहम्मदाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के मुर्की कला गांव में 1 सप्ताह पूर्व बकरी चराने को लेकर दो पक्षों में विवाद में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इनका उपचार वाराणसी के ट्रामा सेंटर में चल रहा था ।इसमें इश्तियाक आयु 27 वर्ष की मंगलवार की शाम मौत हो गई । इस्तियाक की मौत की सूचना मिलने पर रात में ही एडीएम राजेश सिंह, एसपीआरए चंद्र प्रकाश शुक्ला, एसडीएम राजेश कुमार गुप्ता,सीओ विनय गौतम गांव में पहुंच गए। गांव में तनाव को देखते हुए सावधानी बस पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।इस संदर्भ में उसने बताया कि उपचार के दौरान घायल इश्तियाक की मौत हो गई है।इस मामले में पीड़ितों की तहरीर पर पहले ही मुकदमा कायम हो चुका है। 5 लोग गिरफ्तार भी किए जा चुके हैं ।अन्य आरोपियों की भी जल्द गिरफ्तारी हो जाएगी। गांव के अजीत यादव एवं नूर आलम के परिवार के बीच जमकर मारपीट हुई थी ।इस मारपीट में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हुए थे ,गंभीर रूप से घायल दो को उपचार के लिए वाराणसी में भर्ती कराया गया था।दोनों पक्ष ने एक दूसरे के खिलाफ आरोप लगाया था।नूर आलम के अनुसार वे शाम को 7:00 बजे अपने पिता को खाना देने अपने भाई के जा रहे थे कि रास्ते में कुद्दन यादव के पुत्र अजीत यादव सहित अनुसार 10 लोगों ने हम लोगों पर घेर कर हमला कर दिया जबकि दूसरे पक्ष के अजीत यादव ने दरवाजे पर चढ कर मारपीट का आरोप लगाते हुए 7 लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी थी।

Leave a Reply