गाजीपुर- बच्चों से पहले बाप को छिना और आज माँ भी चलबसी

गाजीपुर-भगवान भी कभी-कभी अन्याय करते है ऐसा किसी घटना को देखकर लगता है। पहले भगवान ने उसके पति को छिना इसके बाद उसने अपने नाबालिग बच्चों की परिवरिश के लिए संघर्ष करना शुरु कर दिया लेकिन भगवान को कुछ और मंजूर था। सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के जैतपुरा गांव के सामने गाजीपुर-चोचकपुर मार्ग पर बेकाबू बाइक के धक्के से स्थानीय गांव निवासी विधवा महिला की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार जैतपुरा निवासी रीता देवी आयु 45 वर्ष पत्नी स्व०नन्दु राम अपने खेत में काम कर घर वापस लौट रही थी, उसी वक्त गाजीपुर से चोचकपुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार बाइक के धक्के से उनकी मौत हो गई ।रीता देवी की मौत को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने कुछ समय के लिए गाजीपुर- चोचकपुर मार्ग को जाम कर दिया था लेकिन गाजीपुर कोतवाली पुलिस के पहुंचने के बाद और समझाने बुझाने के बाद लोगों ने जाम को स्वत: समाप्त कर दिया। पुलिस ने दुर्घटना में मृत महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अज्ञात बाइक सवार की पुलिस तलाश कर रही है। विधवा रीता देवी के 3 पुत्र और एक पुत्री है जो सभी नाबालिग है।