अन्य खबरें

गाजीपुर-बच गयी प्रहरी की जान

गाजीपुर-खानपुर थानाक्षेत्र के सिधौना बाजार स्थित राजमार्ग 29 पर रविवार की देररात चालक को झपकी आ जाने से तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पुलिस चौकी के मेन गेट को तोड़ते हुए आगे जाकर पलट गई। घटना में चौकी पर पहरे पर मौजूद दो सिपाहियों की जान बाल-बाल बच गई। रविवार की रात एक ट्रक धागे के डिब्बे लेकर आजमगढ़ से वाराणसी जा रहा था। आजमगढ़ के सिधारी मानिकडीह निवासी चालक राकेश गुप्ता ने बताया कि अभी वो चौकी के पास ही पहुंचा था कि अचानक उसे झपकी आ गई। जिससे ट्रक अनियंत्रित हो गई और पुलिस चौकी के सामने दो माह से खड़ी दुर्घटनाग्रस्त कार को टक्कर मारते हुए चौकी के मेन गेट को तोड़ते हुए आगे जाकर पलट गई। घटना में गेट पर मौजूद दो सिपाही साफ बच गए। वहीं चालक भी बच गया। चौकी इंचार्ज योगेंद्र सिंह ने बताया कि चालक व ट्रक को थाने भेज दिया गया है।

Leave a Reply