अन्य खबरें

गाजीपुर-बछिया को बचाने में मर गयी बदामी

गाजीपुर- करंडा थानाक्षेत्र के बेलासी गांव में गुरुवार की भोर करीब 3 बजे गोवंश को करंट से बचाने गई गृहणी की करंट लगने से मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। गांव निवासिनी बादामी देवी 55 पत्नी झगड़ू बिन्द अपने घर में टीनशेड के नीचे सो रही थी। इस बीच भोर करीब ढाई बजे पंखे का तार कटकर टीनशेड से छू गया। जिसमें करंट उतरने से पाइप में बंधी बछिया अचानक गिरकर तड़पने लगी। उसकी करुण चीत्कार सुनकर बादामी उसे देखने उसके पास गयी और जैसे ही पाइप से बंधी रस्सी खोलने की कोशिश की तो वो भी करंट की चपेट आकर वहीं गिर पड़ी। यह देखकर बाहर ही सो रहे पति झगड़ू बिन्द उर्फ भंडारी बदहवास होकर चिल्लाने लगे तो घर की छत पर सो रहे अन्य परिजन नीचे आये औऱ आनन फानन में बादामी को नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए। जहाँ हालत गम्भीर होने पर उसे गाजीपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल जाते समय रास्ते में ही बादामी ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद परिजन शव को करंडा थाने ले गए। जहाँ प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

Leave a Reply