गाजीपुर- बजट के अभाव में नहीं मिल रहा आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों को निवाला

गाजीपुर- भारत सरकार बच्चों के कुपोषण को दूर करने के लिए अरबों खरबों का बजट पूरे देश मे आईसीडीएस (समन्वित बाल विकास परियोजना)के माध्यम से खर्च करती है ,लेकिन वह अरबों खरबों का बजट कहां चला जाता है कुछ पता ही नहीं चलता है। आज गाजीपुर टुडे ने इस संदर्भ में गाजीपुर जनपद के कई प्रभारी सीडीपीओ तथा गाजीपुर के प्रभारी डीपीओ के मोबाइल नंबर पर जब संपर्क कर यह पूछा कि क्या आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को खाने के लिए हाटकुक्ड बन रहा है तो उन्होंने इस संदर्भ मे बताया कि बजट के अभाव में बच्चों के लिए किसी भी आंगनवाड़ी केंद्र पर हाटकुक्ड नहीं बन रहा है। अब ऐसे में सवाल ये उठता है कि वर्ष के 12 महिना का बजट भारत सरकार कुपोषित बच्चों के कुपोषण को दूर करने के लिए देती तो जिस-जिस महिना मे बजट के अभाव में हाटकुक्ड नहीं बनता है उस महिने का बजट कौन खा जाता है ?