गाजीपुर-बढते संक्रमण के कारण तहसील सेनेटाइज

गाज़ीपुर-जनपद में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए भारत जागृति फाउंडेशन सैदपुर ने जगह- जगह जागरूकता अभियान के तहत मास्क व सेनेटाइजर वितरण करना शुरू कर दिया है। उपजिलाधिकारी विक्रम सिंह ने फॉउन्डेशन के प्रवक्ता अनूप जायसवाल से शिष्टाचार मुलाक़ात के दौरान पूरे तहसील परिसर को सेनेटाइज करने को कहा था।
जिसको संज्ञान में लेते हुए अनूप जायसवाल ने आज पूरे तहसीलदार प्रांगण, कोर्ट, विभागिय कागजात के कमरों को ड्राई सेनेटाइज किया। अनूप जायसवाल ने बताया कि ड्राई सेनेटिजेशन से कागज़ात, फ़ाइल भीगने का डर नही रहता है। किसी प्रकार का नुकसान होने का खतरा भी नही रहता है। उपजिलाधिकारी विक्रम सिंह व क्षेत्राधिकारी बी.एस. वीर कुमार ने कहाँ की सोमवार से तहसील परिसर में नो मास्क, नो एंट्री का बैनर चस्पा किया जाएगा जो व्यक्ति बिना मास्क के तहसील परिसर में पाया जाएगा उसपर दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर नायब तहसीलदार राहुल सिंह, फॉउन्डेशन के संरक्षक पंकज श्रीवास्तव, फॉउन्डेशन के सक्रिय सदस्य फरहान अंसारी, प्रवक्ता अनूप जायसवाल उर्फ़ अनुराग, प्रदीप विश्वकर्मा, अजय वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply