गाजीपुर-आयेदिन हत्या, चोरी, बलात्कार और लूट की घटनाएं पढने, देखने व सुनना को मिल रही है इन्हें देखकर लगता है जैसे लोगों के दिलोदिमाग से कानून का भय खत्म हो चूका है।
मंगलवार की देर शाम बदमाशों ने युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। आनन फानन घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस महकमे के आला अफसर भी अस्पताल पहुंचकर वारदात की जानकारी लेते नजर आए। बताया जा रहा है कि शहर कोतवाली क्षेत्र के सकरा गांव के रहने वाला अश्वनी कुमार आयु 17 वर्ष आज शाम पैदल घर जा रहा था कि तभी बदमाशों ने उसके ऊपर फायर झोंक दिया। गोली लगने से अश्वनी घायल हो गया। आनन फानन उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह भी बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले बिजली को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी। आशंका जताई जा रही है कि शायद इसी घटना के चलते आज अश्वनी को गोली मारी गई। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई है।
