गाजीपुर-बदहाल महिला चिकित्सालय,सुधार हेतू ज्ञापन

359

गाजीपुर।जिला महिला चिकित्सालय की बदहाल हालत को लेकर छात्रसंघ उपाध्यक्ष अतुल यादव और युवा समाजसेवी अभिषेक यादव ने अपने साथियों रोहित यादव, विनित शर्मा, पी.एम. राय, गुलशन कुमार व मनोहर यादव के साथ मुख्य चिकित्साधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन सीएमएस को सौंपा। इसमें उन्होंने कहा कि हम लोग अपनी टीम के साथ जिला महिला अस्पताल का हाल जानने के लिए गये थे। वहां पर साफ-सफाई की व्यवस्था भगवान भरोसे दिखी। पेयजल की समुचित व्यवस्था नहीं है। इससे अस्पताल में भर्ती प्रसुता महिलाओं के साथ ही उनकी सेवा में लगे परिजनों को प्यास बुझाने के लिए इधर-उधर भटकना पडता है। मजबूरी के कारण पैसा खर्च कर बोतल बंद पानी खरीदते हुए दिखाई दिए। सरकारी दवा के वितरण के सम्बन्ध में जानकारी ली गई तो पता चला कि मरीजों को दवा उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। केवल नाममात्र की सरकारी दवा उपलब्ध कराकर कागजी खानापूर्ति की जा रही है। इससे मरीजों को बाहर से दवा खरीदना पड़ रहा है। ज्यादातर टायलेट खराब अवस्था में मिले। उनमें ताला लगा हुआ था। पीने के पानी के टंकी के पास गंदगी होने के कारण बदबू आ रही थी। सीएमएस ने कहा कि अस्पताल का निरीक्षण कर जल्द ही समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries