गाजीपुर बना पशु तस्करी का केन्द्र

गाजीपुर- करीमुद्दीनपुर पुलिस ने रविवार को दोपहर में भरौली कला गांव स्थित रेलवे क्रासिग के पास से दो पिकअप पर लदे 17 पशुओं को बरामद किया। क्रासिंग के पास से गुजर रहे दोनों पिकअप वाहन पर तिरपाल बंधा था। पुलिस ने रोकवा कर जब अंदर झांका तो वाहन में पशु लदे थे। दोनों वाहनों को पकड़कर जब थाने लाया गया तो उसमे 13 जिन्दा व चार मृत पशु मिले। पुलिस ने वाहन के साथ बलिया जनपद के नरही थाना क्षेत्र के पेढवा की मठिया गांव के उमेश यादव व थाना क्षेत्र महुवारी उर्फ बागा गांव के चंद्रभान यादव व रवींद्र यादव को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष सुधाकर राय ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ पशु क्रूरता व गोवध अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।