गाजीपुर- बन्द बोरे में लाश और . .

गाजीपुर।आज गुरुवार की सुबह सादात थाना क्षेत्र के बरवांकला ग्राम निवासी रामलोचन यादव सुबह नहर मे नहा रहे थे उसी समय उनकी नजर पानी मे बह रहे एक नवजात बच्ची के शव पर पडी तभी पिछे से एक अन्य प्लास्टिक बोरी मे कुछ बहता हुआ आया तो उन्होंने समझा कि कोई धान वगैरह का बेहन (रोपाई का पौधा)होगा। उन्होंने साथ नहा रहे लडको से बोरा नहर के एक किनारे लगवाया और बोरा खुलवाया । बोरा का मुंह खुलने पर उनके साथ-साथ अन्य लड़को के होश उड गये। क्योंकि बन्द बोरे मे आदमी की लाश थी। इधर घटना की जानकारी होने पर गांव के अन्य लोग भी जुट गये। लोगों की सूचना पर 100 नम्बर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को पानी से बाहर निकलवाया। मृत व्यक्ति जो हल्के बा्उन रंग का लोअर तथा बैगनी शर्ट के साथ सफेद तौलिया मे था।वहीं नवजात बालिका पानी मे निवस्त्र थी तथा उसका नार अभी नाभि से लगा था।उसकी आंखें बाहर आ गई थी। रामलोचन यादव ने पुलिस को बताया कि पानी मे एक काले रंग का अन्य बस्तु भी बहकर आगे गई है जिसे पुलिस ने करीब तीन घंटे तक शादियबाद क्षेत्र के तरफ जाने वाले मेन नहर व मौधियां के तरफ जाने वाले नहर की विधिवत जांच किया लेकिन कुछ नहीं मिला ।अलबत्ता शादियबाद के तरफ पानी मे एक बछडा मृत अवस्था मे मिला।