गाजीपुर- बन्द हुए उ०प्र० के सभी पीपा पुल

गाजीपुर- उत्तर प्रदेश सरकार के सरकारी नियम के अनुसार बरसात का मौसम 15 जून से प्रारंभ माना जाता है। इस तिथि से पूर्व ही उत्तर प्रदेश की समस्त नदियों पर बने हुए पीपे के पुल को तोड़ दिया जाता है। इसी शासनादेश के अनुसार आज 14 जून से जमानियाँ- धरम्मरपुर पीपा पुल ,करंडा विकास खण्ड के चोचकपुर पीपा पुल को तोड़ने का कार्य लोक निर्माण विभाग ने प्रारंभ कर दिया है। इस तिथि के बाद यदि ऐसे पुलों पर कोई दुर्घटना होती है तो इसकी जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश की होगी।