गाजीपुर- बलिया लोकसभा के निवासी और प्रतिनिधित्व गाजीपुर का

गाजीपुर- जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव के मतदान की तिथि नज़दीक आती जा रही है वैसे-वैसे राजनैतिक दल के कार्यकर्ता और मौजूदा प्रत्याशी एक दूसरे पर शब्द बाण छोड़ने से चूक नहीं रहे हैं। जहां सपा बसपा गठबंधन के प्रत्याशी जातिगत मतदाताओं के आंकड़े में अपने आप को काफी भारी मान रहे हैं ,वहीं सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता व समर्थक और खुद प्रत्याशी रात दिन अपने आप को लोकसभा चुनाव जिताने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। आने वाले 23 मई को गाजीपुर लोकसभा का चुनाव परिणाम क्या होगा? यह तो मतगणना के बाद पता चलेगा लेकिन अपनी- अपनी हार जीत को लेकर दोनों दल के समर्थक बड़े-बड़े दावे करने से चूक नहीं रहे हैं। लेकिन इस चुनाव का सबसे बड़ा रोचक पहलू यह है कि गाजीपुर लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले गठबंधन प्रत्याशी अफजाल अंसारी हो या भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मनोज सिन्हा बलिया लोकसभा के निवासी है ।दोनों प्रत्याशियों को बलिया लोकसभा का मतदाता नकार देता इसलिए दोनों प्रत्याशी गाजीपुर लोकसभा से अपना भाग्य आजमा रहे हैं। वलियां लोकसभा के मतदाताओं की मानसिकता बड़ी गजब है बलिया लोकसभा का मतदाता गैर जनपद के प्रत्याशियों को कभी पसंद नहीं किया है ।यही कारण है कि भारतीय जनता पार्टी को ही बलिया जनपद का मूल निवासी वीरेंद्र सिंह मस्त को चुनाव मैदान में उतारना पड़ा।