गाजीपुर-बवाली गांजा तस्कर गिरफ्तार

814

गाजीपुर-पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मुहम्दाबाद के मार्गदर्शन में दिनांक 21.04.2021 को व0उ0नि0 राजीव कुमार त्रिपाठी हमराह एसआई लालता प्रसाद यादव , का0 चन्दन पासवान, का0 सुशील गोड़ थाना से  प्रस्थान कर आचार संहिता एवं कोविड-19 के गाइड लाइन का पालन कराने हेतु अदिलाबाद चौराहा से तिवारीपुर मोड़ से होकर शहनिन्दा बस स्टैण्ड पर मौजूद थे। वही से एक व्यक्ति को 1 किलो 200 ग्राम नाजायज गांजा के साथ समय करीब 8.30 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार व्यक्ति से नाम पता पुछने पर अपना नाम आदिल खाँ पुत्र वकील अहमद निवासी मिरदहा मुहल्ला वार्ड नं0 23 थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर उम्र 30 वर्ष बताया । इसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 125/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत पंजीकृत किया गया ।

आपराधिक इतिहास–
1. मु0अ0सं0 125/2021 धारा  8/20 NDPS Act थाना मु0बाद गाजीपुर
2. मु0अ0सं0 55/2021 धारा 504,506  आईपीसी थाना मु0बाद गाजीपुर
3.  मु0अ0सं0 65/2021 धारा 323,504,506 आईपीसी थाना मु0बाद गाजीपुर      
गिरफ्तार करने वाले टीम का नाम- 
1.     प्र0नि0 अशेषनाथ सिंह थाना मु0बाद गाजीपुर
2.    वरिष्ठ उप निरीक्षक राजीव कुमार त्रिपाठी थाना मुहम्मदाबाद गाजीपुर ।
3.     एसआई लालता प्रसाद यादव थाना मुहम्मदाबाद गाजीपुर
4.     का0 सुशील गौड़ थाना मु0बाद गाजीपुर ।
5.     का0 चन्दन पासवान थाना मु0बाद गाजीपुर ।
 

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries