गाजीपुर बसपा – ओमप्रकाश गौतम,सिपाही राम गोड और पुर्व विधान सभा अध्यक्ष सुरेन्द्र राम पार्टी से निष्कासित

गाजीपुर के बहुजन समाज पार्टी मे रार थमने का नाम नही ले रहा है । कभी जोनल कोआडिनेटर बन कर , रामकुमार कुरील के अति करीबी ओमप्रकाश गौतम बसपा से विधान सभा का लोगो को टिकट दिलवाने का दावा किया करते थे आज उन्ही ओमप्रकाश गौतम को सदर विधान सभा प्रभारी/ प्रत्याशी संतोष यादव के बिरोध के चलते आज पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
सिपाही राम गोड ने क्षात्र जीवन के बाद ,अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत बसपा के बैनर तले किया। सिपाही राम गोड के पार्टी से बाहर किये जाने का कारण , गतदिनो इलाबाद मे हुई बसपा सुप्रीमो मायावती के रैली की समीक्षा बैठक मे सिपाही राम गोड द्वारा यह कहा जाना रहा कि “” जब सदर प्रभारी/प्रत्याशी ने इलाहाबाद के लिए 8 ट्रेन की वोगियां बुक किया था तो मात्र 56 लोग इलाहाबाद गये वो भी अपने पैसे से टिकट कटा कर गये “”।
सुरेन्द्र राम पुर्व सदर विधान सभा अध्यक्ष पर बार- बार पुर्व विधायक डाँ० राजकुमार सिह का करीबी होने का आरोप के चलते पार्टी से बाहर का रास्ता देखना पड रहा है। सुरेन्द्र राम का पार्टी से निष्कासन , सदर विधान सभा के सेक्टर पदाधिकारीयों मे बगावत पैदा करा सकता है ।