गाजीपुर बसपा कौन रहेगा ? अतुल या विनोद राय

गाजीपुर-बहुजन समाज पार्टी ने जनपद गाजीपुर की सात विधान सभा सीट मे से
दो सीट पर भुमिहार प्रत्याशी मुहम्मदाबाद से विनोद राय और जमानियाँ से अतुल राय को प्रभारी /प्रत्याशी घोषित किया है । बसपा हो,सपा हो या भाजपा सभी राजनैतिक दल जातिय संतुलन साधने के लिये एक जाति से एक ही उम्मीदवार को चुनाव मैदान मे उतारने का प्रयास करते है । बसपा भी इसी के हिसाब से टिकटो का बटवारा करती हैं। गाजीपुर की सात सीट मे से दो जखनिया और सैदपुर सुरक्षित है अनुसुचित जाति के लिए । पाँच सीट गाजीपुर सदर,जमानियाँ,जंगीपुर,जहुराबाद और मुहम्मदाबाद अनारक्षित है। बसपा के राजनीतिक इतिहास के जानकर यह मान कर चल रहे है कि राज्यसभा और विधानपरिषद के चुनाव के बाद 15 जून से बसपा सुप्रीमो लखनऊ मे बैठ कर जब एक-एक सीट की समीछा करेगी तो अतुल राय और विनोद राय मे से कीसी एक की छुट्टी होनी तय है ।