गाजीपुर-बसपा जिलाध्यक्ष व विनोद बागडी पार्टी से निष्कासित

1360

गाजीपुर-बहुजन समाज पार्टी अपने किस पदाधिकारी को पार्टी से कब बाहर कर देगी और कब पार्टी के अन्दर ले लेगी यह कोई नहीं जानता है।नसीमुद्दीन सिद्दीकी और बाबू सिंह कुशवाहा के हश्र से भला कोई अपरचित नहीं होगा।पुरे उत्तर प्रदेश मे त्रिस्‍तरीय पंचायत चुनाव अपने पूरे शबाब पर है। इसी बीच बसपा ने अनुशसनहीनता के आरोप में गाजीपुर जिलाध्‍यक्ष सत्‍यप्रकाश गौतम व विनोद बागड़ी सेक्टर इंचार्ज वाराणसी मण्डल को पार्टी से निष्‍कासित कर दिया गया है। अब बसपा के नये जिलाध्‍यक्ष अजय कुमार भारती होंगे। यह जानकारी मुख्‍य सेक्‍टर इंचार्ज घनश्‍याम खरवार ने मिडिया को दिया है। श्री खरवार ने बताया कि इन दोनों नेताओं को कई बार पूर्व में भी चेतावनी दी जा चुकी है लेकिन इसके बावजूद उनके कार्यशैली में कोई सुधार नही आया। जिसकी वजह से पार्टीहित में सत्‍यप्रकाश गौतम और विनोद बागड़ी को पार्टी से निष्‍कासित कर दिया गया है। पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्‍यों से पार्टी का समर्थन दिलवाने के एवज मे सहयोग राशि के रुप में प्रत्‍याशियों से लंबी धनराशि ली है।इस धनराशि का तीन-पांच करने के आरोप मे इन दोनों नेताओं पर कार्रवाई हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बसपा सुप्रीमो ने पार्टी का समर्थन के लिए पहले कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता देने के लिए कहा था लेकिन सहयोग राशि के नाम पर कई बाहरी लोगों को पार्टी के नेताओं ने बसपा का समर्थन/ टिकट दे दिया। जिसकी खबर पार्टी की मुखिया को लगी तो इन दोनों नेताओं पर गाज गिर गयी।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries