ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर: बाइकों की टक्कर में दो की मौत

गाजीपुर: रविवार की सुबह सैदपुर बहरियाबाद मार्ग पर  स्थित प्यारेपुर के पास साधु की कुटी के पास कोई दो बाइकों की आमने-सामने की हुईं जबरदस्त टक्कर में दोनों बाइक चालकों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुंदन यादव 27 वर्ष पुत्र श्याम लाल यादव निवासी ग्राम भगवानपुर खिलावां थाना तरवा जनपद आजमगढ़ अपने बहन किरन के पुत्र अस्मित आयु 8 वर्ष  और पुत्री मुस्कान आयु 12 वर्ष को बाइक से  लेकर वाराणसी छोड़ने जा रहा था। वहीं दूसरी तरफ से सादात थाना क्षेत्र के बड़ा गांव चेफवा निवासी अखिलेश यादव आयु 17 वर्ष बाइक से विपरीत दिशा से आ रहा था। प्यारेपुर साधु कुटी के पास दोनों बाइक चालकों में आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। दुर्घटना की सूचना तत्काल ग्रामीणों ने सादात थाना पुलिस को दिया। दुर्घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंच गई। पुलिस सभी घायलों को मिर्जापुर पीएचसी पर उपचार हेतु लेकर पहुंची। जहां चिकित्सकों ने  कुंदन यादव को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल अखिलेश को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। बालक अश्मित और मुस्कान को हल्की चोटें आई। दुर्घटना में कुंदन के मरने की जानकारी होते ही परिजनों में हाहाकार मच गया। दुर्घटना का सबसे दुखद पहलू यह रहा कि मृतक कुंदन की 22 जनवरी 2025 को शादी हुई थी और दो जनवरी को दुर्घटना में उसकी मौत हो गयी।कुंदन वाराणसी के एक मिठाई की दुकान पर काम करता था।कुंदन ने सोचा कि वह बहन के बच्चों के उनके घर छोड़कर वापस अपने काम पर चला जायेगा। कुंदन अपने मां बाप का इकलौता पुत्र था। कुंदन की 22 जनवरी को शादी आजमगढ़ जनपद के मानपुर गांव निवासी मंजू के साथ हुआ था।