गाजीपुर-बाइक और ट्रक की टक्कर में पति, पत्नी और भाभी की मौत

गाजीपुर-नंदगंज थाना क्षेत्र के कोरयाडीह सम्मनपुर निवासी फ्रीज मैकेनिक एखलाक जूगनू आयु 35 वर्ष पुत्र करीम अपनी पत्नी रेशमा और भाभी जीनत को बाईक पर बैठकर गाजीपुर शहर आ रहा था। शहर कोतवाली के महाराजगंज रेलवे क्रासिंग पर जब वह पंहुचा तो ट्रक की चपेट में आ गया। इस दुर्घटना में बाइक सवार पति-पत्‍नी व भाभी जीनत सहित तीनों की मौके पर ही मौत हो गयी। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार एकलाक जुगनु कोरियाडीह सम्‍मनपुर थाना नंदगंज निवासी जो अपनी बाइक पर पत्‍नी और भाभी को बैठाकर घर से लंका स्थित फ्रीज व एसी मरम्मत की दुकान पर आ रहे थे। महाराजगंज रेलवे क्रासिंग पर जुगनू की बाइक ट्रक की चपेट में आ गयी और घटना स्‍थल पर ही तीनों की मौत हो गयी। मृतकों में जुगनू, रेशमा 28, जति‍न 40 वर्ष है। घटना की खबर मिलते ही सीओ सिटी, शहर कोतवाल मौके पर पहुंच गये और शवों को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया। ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया।

Leave a Reply