गाजीपुर-बाहर से आने वालों को कहां सूचित करें

गाजीपुर-कोरोना वायरस के संक्रमण से देश को बचने के लिए शासन प्रशासन ने पूरे देश में लाँकडाउन की घोषणा कर रखा है। इसके अनुपालन में प्रशासन व पुलिस प्रशासन बगैर अपने सुख सुविधा की चिंता किए हुए रात दिन लगे हुए हैं ।लाँकडाउन का मतलब है कि यदि कोरोना का वायरस किसी एक व्यक्ति या एक परिवार में है तो वह सामुदायिक रूप से विस्तार न पा सके। इसी के चलते प्रशासन लाँकडाउन के अनुपालन में काफी सख्ती भी बरत रहा है।जिससे कुछ लोगों को कष्ट हो रहा है और पुलिस प्रशासन पर सख्ती का आरोप भी लगा रहे हैं।लेकिन यह आपके, आपके परिवार के तथा आपके गांव,वार्ड सहित सबके जीवन मरण का सवाल है। गाजीपुर जनपद के सभी लोगों से निवेदन है कि यदि आपके गांव में, आपके वार्ड में ,आपके क्षेत्र में यदि कोई भी व्यक्ति गाजीपुर जनपद में बाहर से आया है तो उसकी सूचना तत्काल कंट्रोल रूम को फोन कर सूचित करें। कंट्रोल रूम का नंबर है 548- 22240 41 है।इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें ताकि जिन लोगों को नहीं पता है कि उन्हें कहा फोन करना है उन्हें फोन नंबर की जानकारी हो जाए।( अधिक से अधिक शेयर करें)