अन्य खबरें

गाजीपुर-बिभाग की छापेमारी से सहमे ग्रामीण

गाजीपुर। विद्युत विभाग द्वारा भटौली बाजार में अधिशासी अभियंता प्रथम मनीष कुमार के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 29 घरों को चेक किया गया। 7 लाख के 15 बड़े बकाएदारों का विद्युत विच्छेदन किया गया। पांच लोगों को कटिया लगाकर बिजली उपभोग करते पकड़े जाने पर उनके खिलाफ विद्युत धारा अधिनियम 135 के तहत विजिलेंस थाना रौजा पर एफआईआर दर्ज कराया गया। पूर्व में बकाए पर विच्छेदित 9 लोगों द्वारा पुनः केबिल खींचकर बिजली जलाते पाए जाने पर धारा 138 बी के तहत एफआईआर दर्ज किया गया। एसडीओ अभिषेक राय ने बताया कि सभी उपभोक्ता अपना-अपना कनेक्शन तत्काल लें, ले, एवं बकाया बिल जमा कर दे। ऐसा न करने पर चेकिंग के दौरान पकड़े जाने पर विभाग की तरफ से कार्यवाही करते हुए एफआईआर दर्ज की जाएगी। चेकिंग टीम में अवर अभियंता मिथिलेश यादव, नीरज सोनी, बीबी लाल एवं समस्त संविदा कर्मी शामिल रहे।

Leave a Reply