ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर -बीएनएस 309 (4) के तहत तीन आरोपी गिरफ्तार

गाजीपुर – अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना नोनहरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 103/24 धारा 309(4) बी0एन0एस0 से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1 .साहिल उर्फ सदरेआलम उर्फ राजू पुत्र सुरपन शाह निवासी ग्राम धोलीपुर थाना बडेसर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 19 वर्ष 2.विशाल राय पुत्र स्व0 कृष्णानन्द राय निवासी ग्राम मुबारकपुर नेत थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर उम्र करीब 19 वर्ष 3.नीरज यादव पुत्र भीम यादव निवासी ग्राम छुतियार थाना बडेसर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 19 वर्ष को मुखबीर खास की सूचना पर उ0नि0 श्री शैलेन्द्र कुमार दूबे, मय हमराह द्वारा अलावलपुर कादीपुर मार्ग पर बीयर ठेका के पास से दिनांक 19.03.2024 को समय 03.30 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के पास से एक अदद मोबाइल फोन वन प्लस टेन प्रो ग्रे कलर IMEI नं0 868368052198373 व 868368052198365 , एक अदद मोटर साइकिल की चाभी मय गुच्छा, एक अदद मोबाइल फोन आई फोन एप्पल कलर सफेद सिलवर, एक अधार कार्ड आधार सं0 584010830999 व एक अदद मोबाइल रेड मी Y-3 काले रंग का IMEI नं0 869590040284374 व 869590040384382 बरामद हुआ । अभियुक्तगण के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-

  1. साहिल उर्फ सदरेआलम उर्फ राजू पुत्र सुरपन शाह निवासी ग्राम धोलीपुर थाना बडेसर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 19 वर्ष
  2. विशाल राय पुत्र स्व0 कृष्णानन्द राय निवासी ग्राम मुबारकपुर नेत थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर उम्र करीब 19 वर्ष
  3. नीरज यादव पुत्र भीम यादव निवासी ग्राम छुतियार थाना बडेसर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 19 वर्ष
    बरामदगीः
    1 .एक अदद मोबाइल फोन वन प्लस टेन प्रो ग्रे कलर IMEI नं0 868368052198373 व 868368052198365 ,
    2 . एक अदद मोटर साइकिल की चाभी मय गुच्छा,
    3 .एक अदद मोबाइल फोन आई फोन एप्पल कलर सफेद सिलवर,
    4. एक अधार कार्ड आधार सं0 584010830999
    5 . एक अदद मोबाइल रेड मी Y-3 काले रंग का IMEI नं0 869590040284374 व 869590040384382
    आपराधिक इतिहास-
  4. मु0अ0सं0 103/24 धारा 309(4) बी0एन0एस0 थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर ।
    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
    1.उ0नि0 श्री शैलेन्द्र कुमार दूबे थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर ।
    2.का0 विकास गुप्ता थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर ।
    3.उ0नि0 श्री शिवराज सिंह यादव थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर ।
    4.का0 कासिम सिद्धिकी थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर ।
    5.का0 अजय गुप्ता थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर ।