गाजीपुर-बीएसए के औचक निरीक्षण में मिली खामियां

167

गाजीपुर-आज दिनांक 18 अगस्त 2023 को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजीपुर श्री हेमंत राव एवं उनकी टीम द्वारा शिक्षा क्षेत्र कासीमाबाद के विभिन्न विद्यालयों का सघन निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्राथमिक विद्यालय डाडेवन का स्थलीय निरीक्षण किया गया जिसमें 1 प्रधानाध्यापक, 1 सहायक अध्यापक, एक शिक्षामित्र के सापेक्ष सभी लोग उपस्थित पाए गए, यहां पर कुल नामांकित 109 बच्चो के सापेक्ष 62 छात्र-छात्राएं उपस्थित पाए गए यहां पर शैक्षिक गुणवत्ता निम्न पाई गई,कक्षा शिक्षण में शिक्षण संदर्शिका का प्रयोग नहीं होना पाया गया जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा समस्त स्टाफ से इस संबंध में स्पष्टीकरण तलब की गई तत्पश्चात जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्राथमिक विद्यालय सिउरीडीह का निरीक्षण किया गया यहां पर कुल नामांकन 129 के सापेक्ष 80 बच्चे उपस्थित पाए गए यहां सभी स्टाफ उपस्थित थे,कक्षा शिक्षण में शिक्षण संदर्शिका का प्रयोग होना नहीं पाया गया जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा समस्त स्टाफ को इस संबंध में स्पष्टीकरण जारी किया गया तत्पश्चात उच्च प्राथमिक विद्यालय कन्या सिउरीडीह का निरीक्षण किया गया यहां पर सभी स्टाफ उपस्थित पाए गए यहां पर कुल नामांकन 46 के सापेक्ष 28 छात्र-छात्राएं उपस्थित पाए गए,कक्षा कक्ष में टाईलीकारण नहीं हुआ था जिसपर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा सम्बन्धित प्रधानाध्यापक को ग्रामप्रधान से समन्वय स्थपित करते हुऐ उक्त कार्य को अविलंब पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया तत्पश्चात जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय गौरा का निरीक्षण किया जहां पर एक हेड मास्टर 2 सहायक अध्यापक के सापेक्ष 1 सहायक अध्यापक विपिन कुमार बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाए गए जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा श्री विपिन का अनुपस्थित दिवस का वेतन बाधित करते हुए स्पष्टीकरण खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराने का निर्देश प्रदान किया गया। इसके उपरांत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कंपोजिट विद्यालय बरेजी का निरीक्षण किया गया जहां पर सभी स्टाफ उपस्थित पाए गए यहां पर कुल छात्र नामांकन 110 के सापेक्ष 52 छात्र उपस्थित पाए गए, यहां पर शिक्षण अधिगम की स्थिति अत्यंत निम्न पाई गई एवं कक्षा शिक्षण में शिक्षण संदर्शिका का प्रयोग नहीं होना पाया गया जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा रोष व्यक्त करते हुए समस्त स्टाफ के साथ- साथ संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी को भी इस संबंध में स्पष्टीकरण निर्गत किया गया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा गठित 3 सदस्यीय खंड शिक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा कुल 17 विद्यालयों का स्थलीय निरीक्षण किया गया जिसमें प्राथमिक विद्यालय रोहीली कासिमाबाद एवं प्राथमिक विद्यालय सुसुंडी सदर निरीक्षण के दौरान बंद पाया गया इस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा वहां पर कार्यरत समस्त स्टॉफ का वेतन/ मानदेय अग्रिम आदेश तक बाधित करते हुए संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी को भी स्पष्टीकरण निर्गत किया गया l टीम द्वारा कुल निरीक्षण में तीन सहायक अध्यापक एवं दो शिक्षामित्र अनुपस्थित पाए गए जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री हेमंत राव द्वारा अनुपस्थित कार्मिकों का अनुपस्थित तिथि का वेतन मानदेय बाधित करते हुए अनुपस्थित कार्मिकों को अपना स्पष्टीकरण खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश प्रदान किया गया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा यह बताया गया कि यह सधन निरीक्षण अनवरत चलती रहेगी, उन्होंने अध्यापकों से कक्षा शिक्षण में शिक्षण संदर्शिका का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने को कहा तथा शैक्षिक गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए जनपद को निपुण बनाने की स्पष्ट कार्य योजना पर कार्य करने को कहा गया।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries