गाजीपुर-आज दिनांक 9 जुलाई 2023 को शिक्षा क्षेत्र सदर में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री हेमंत राव एवं उनकी धर्मपत्नी श्री आराध्या राव द्वारा शैक्षिक सत्र 2023- 24 के नव प्रवेशी छात्राओं को तिलक लगाकर एवं फूल मालाओं से उनका स्वागत किया गया तत्पश्चात जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजीपुर द्वारा बच्चों में मिष्ठान एवं चॉकलेट भी वितरित किया गया,बच्चों के मनपसंद भोजन बनवाया एवं उनके साथ बैठकर भोजन ग्रहण करते हुए भोजन की गुणवत्ता भी जांची। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने छात्राओं से संवाद स्थापित करते हुए विद्यालय में मिलने वाली व्यवस्थाओं के बारे में संज्ञान लिया एवं कमियों को अविलंब दूर कराने का निर्देश वार्डन को दिया साथ ही उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेते हुए मेडिकल परीक्षण कराने एवं हेल्थ कार्ड बनवाने का निर्देश वार्डन को दिया। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि छात्राओं के इस प्रकार से स्वागत करने से छात्राओं का आत्मविश्वास बढ़ता है एवं शिक्षा के प्रति उनकी रोचकता भी बढ़ने के साथ-साथ खुद को भी बहुत खुशी मिलती है। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी सदर श्री अविनाश कुमार ,खंड शिक्षा अधिकारी देवकली श्री उदय चन्द्र राय, जिला व्ययाम शिक्षक अश्वनी राय, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा श्री अमित राय आदि लोग उपस्थित रहे।
