गाजीपुर- बीस साल बाद जब वह मुम्बई से गांव आया

गाजीपुर-खानपुर थाना क्षेत्र के लोहसड ग्राम निवासी रमेश गुप्ता अपने पिता की मृत्यु बाद अपने छोटे भाई को साथ लेकर मुम्बई चले गये और वहीं रोजीरोटी कमाते हुए 20 वर्ष अपने परिवार के साथ बिता दिए। तीन दिन पूर्व जब उन्हें अपने जन्मभूमि की याद आयी तो परिवार सहित गांव लौटे। गांव आने पर अपने घर के दरवाजे पर जब पहुचे तो देखा कि घर का ताला टूटा है। यह देख दोनों भाइयों के पैरों तले जमीन खिसक गयी। इनके मकान में अछैबर मिश्रा पुत्र रामाधार का परिवार निवास कर रहा है। गुप्ता परिवार ने जब अपना मकान खाली करने को कहा तो अछैबर मिश्रा के परिवार के लोग उनको और उनके परिवार को धमकी देने लगे। रमेश गुप्ता ने खानपुर थाने में इस बात की लिखित शिकायत दर्ज कराने के बाद उपजिलाधिकारी सैदपुर वेद प्रकाश मिश्रा से अपने मकान को अबैध कब्जेदारों से मुक्त कराने के लिए गुहार लगाया है। पिडित रमेश गुप्ता अपने पत्नी व बच्चों के साथ पड़ोसियों के रहमोकरम पर दिन गुजार रहे है।

Leave a Reply