गाजीपुर-बृद्ध की बगीचे में भाला घोंप कर हत्या

गाजीपुर- जमानियां कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत जोगियामार गांव के बगीचे में सो रहे वृद्ध की भाला से मारकर हत्या कर दी गयी। मिली जानकारी के अनुसार बुद्धवार की देर रात दिनेश पांडेय पुत्र विंध्याचल पांडेय उम्र लगभग 60 वर्ष जो बगीचे में चारपाई बिछाकर सो रहे थे। रात में अज्ञात हत्यारों ने भाला घोंपकर उनकी हत्या कर दी। सुबह हत्या की जनकारी होते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अपने टीम के साथ मौके पर पहुंच गये। घटना स्थल पर उन्होने लोगों से हत्या के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की। पुलिस अधीक्षक के पीआरओ ने बताया कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी। पुलिस बहुत जल्द ही हत्यारे को पकड़ लेगी। गांव वालों के सूत्रों के अनुसार यह हत्या सम्पत्ति विवाद को लेकर हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।