गाजीपुर-बेमिसाल समाज सेवी

गाजीपुर- आज लॉक डाउन मे लगातार 16वें दिन समाजसेवी व पूर्व सभासद ने अपने डयूटी पर तैनात पुलिस कर्मी,स्वास्थ्य कर्मी व सफाई कर्मी कर्म योध्दाओं सहित गरीब,असहाय,मजदूरों मे 300 लंच पैकेट सैंडविच व पानी का बोतल वितरण किया गया!समाजसेवी संजय सिंह बताया कि आज 16वॉ दिन लगातार हम लोग द्वारा कर्म योध्दाओं सहित गरीब,असहाय लोगों मे लंच पैकेट
व राशन सामग्री भी दिया गया!उन्होने कहा कि मेरे आवास पर आये लगभग दर्जनों गरीबों को राशन सामग्री देते हुए नाश्ता भी कराया और आश्वासन दिया कि आगे भी आप सभी का शक्ति अनुसार सहयोग किया जायेगा!
संजय सिंह ने कहा कि कर्म योध्दाओं मे हम लोगों द्वारा वितरण किया जा रहा राहत कार्य का आज अंतिम दिन हैं!जरुरत पड़ी तो आगे भी अपने टीम के साथ राहत कार्य में सेवा देने के लिए दिलों जान से लग जायेंगे
इस राहत कार्य में मुख्य रूप से, बॉबी सिंह, मोहित श्रीवास्तव, शिशु सिंह,विनोद शर्मा, संतोष चौधरी,सुजीत कुमार, लोक चौधरी, चुन्नू चौधरी, राम प्रकाश चौहान लगे रहे!

Leave a Reply