गाजीपुर-बैजनाथ कुशवाहा, कृष्णा केशरी व शशिकांत वर्मा को सलाम,लेकिन क्यों ?


गाजीपुर-लाकडाउन के बंधन से देश को बाहर निकालने व जनजीवन को धीरे-धीरे पटरी पर लाने की कवायद में सरकार द्वारा देश के कुछ हिस्सों में सशर्त छूट दियें जाने का फैसला सराहनीय होंने के साथ ही एक स्वागतयोग्य कदम है, परन्तु सरकार के इस फैसले के बाद भी हमें अपना संयम बनाए रखना है। बचाव के लिए आवश्यक सामाजिक दूरी के नियम सहित अन्य उपायों का भी सख्ती के साथ पालन करते व कराते रहना है, इतना ही नहीं इस दौरान अपना हर काम करते समय सबको हमेशा इस बात का ध्यान रखना है कि यह छुट हमें सिर्फ राहत के तौर पर मिली हैे अगर हमनें इसे आजादी मानकर थोंड़ा सा भी चुक किया तो हमारे किसी छोटी सी भी गलती का बहुत बड़ा खामियाजा एक बार फिर पूरे हिन्दुस्तान को भुगतना पड़ सकता है।

उक्त बातें आवास से संचालित हो रहे भोजन वितरण कार्य क्रम के आज सत्ताईसवें दिन देश के कुछ हिस्सों में गैर जरूरी सामानों के व्यापार व आपूर्ति पर लगी पाबंदी से रोक हटाते हुए व्यापारियों को सशर्त छुट दिये जाने संबंधी सरकार के इस फैसले की तारीफ के साथ ही जनता से इस दौरान पूर्णतया सतर्क रहते हुए किसी तरह का कोई लापरवाही न बरतें जाने की अपील करते हुए पूर्व धर्मार्थ कार्य मंत्री विजय कुमार मिश्र ने कहा।

इस क्रम में बताते चलें कि ” हर जरूरतमंद को दोनों वक्त का भोजन ” के पवित्र संकल्प के साथ संचालित भोजनालय के भोजन वितरण कार्यक्रम में आज का पूरा खर्च उठाते हुए एक तरफ जहां आज के दानदाता श्री बैजनाथ कुशवाहा जी ने खाद्य सामग्री प्रदान किया, वहीं श्री कृष्णा जी केशरी एवं श्री शशिकांत वर्मा जी ने नगद राशि से योगदान करते हुए, इस पुनीत अभियान को गति देने का कार्य किया। इनके कार्य को अतुलनीय व अनुकरणीय बताकर सबके प्रति हृदय से साधुवाद करते हुए आज सुबह में वितरित कियें गये (चावल-सब्जी) एवं शाम को वितरण हेतु तैयार हो रहे सब्जी युक्त पौष्टिक तहरी को मिलाकर कुल लगभग 3200 से अधिक लोगों के दरवाजे तक जाकर सुरक्षित रूप से भोजन पैकेट वितरण करने का लक्ष्य निर्धारित है।

इस कार्य में लगे मुख्य रूप से शामिल कर्मवीर साथियों में सभासद गोपाल वर्मा,पूर्व सभासद संदीप श्रीवास्तव,पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय, दीपक वर्मा, मनोज पाण्डेय, अन्नू पाण्डेय,अजय यादव,राज सैनी, रामबाबू वर्मा, बबुआ वर्मा, कमलेश वर्मा,अनिल मिश्रा,लल्लन वर्मा,बब्लू यादव,इमरान खान,मनीष पाण्डेय,लालजी वर्मा,हिमांशु जायसवाल, पुरूषोत्तम यादव, पंकज दूबे,मनहर श्रीवास्तव, विजय सिंह,बृजेश गुप्ता , कौशल मिश्रा,लक्ष्मी नारायण वर्मा,गणेश वर्मा, रोशन वर्मा,कुंदन वर्मा,मोंनू पटवा,विक्की यादव, अभिषेक तिवारी, दीपक कसौधन,विक्की सिंह, मनी सिंह, राहुल वर्मा सहित सबके प्रति सुख- समृद्धि एवं आरोग्य की ईश्वरीय कामना के साथ धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Leave a Reply