गाजीपुर: ब्रेकिंग, दोहरे हत्याकांड में नामजद मुकदमा दर्ज

गाजीपुर:आज दिनांक 21.03.2025 को समय करीब 12.00 बजे ग्राम उचौरी भैरोपुर थाना खानपुर गाजीपुर में गोली चलने की घटना की सूचना प्राप्त हुई । जिसमें 02 लोग 1.अमन चौहान पुत्र प्रकाश चौहान निवासी चिलौना कला थाना खानपुर जनपद गाजीपुर तथा 2.अनुराग सिंह उर्फ भोनू पुत्र संजय सिंह निवासी चिलौना कला थाना खानपुर जनपद गाजीपुर की मृत्यु हो गयी है। उक्त घटना के संबंध में वादी श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह पुत्र जगनरायण सिंह ग्राम- चिलौना कला, पो०- विक्रमपुर, थाना खानपुर की लिखित तहरीर के आधार पर अभियुक्त 1. अंकित सोनकर पुत्र पिन्टू सोनकर 2. बिल्लू पुत्र गुड्डू 3. मेराज पुत्र कासिम व कुछ अन्य के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है, प्रथम दृष्टया घटना का संबंध लगभग तीन वर्ष पुरानी रंजिश का होना बताया जा रहा है उक्त के क्रम में 5 से 6 अन्य संदिग्धों को पूँछताछ हेतु पुलिस हिरासत में लिया गया है । घटना का शीघ्र से शीघ्र अनावरण कर घटना में सम्मिलित अभियुक्त गण के विरुद्ध कठोर से कठोरतम कार्रवाई की जाएगी ।