गाजीपुर-भकपा (माले)ने मनाया बाबा साहब की जयंती


गाजीपुर-संविधान निर्माता बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर का 129 वाॅ जन्म दिवस भाकपा (माले)जिला कार्यालय समेत जमानियां खांनपुर गांव मे मनाया गया ,बाबा तेरा मिशन अधूरा हम सब मिलकर करेगे पूरा ,14 अप्रैल अमर रहे आदि नारे के साथ मनाया गया।

गस अवसर पर मौजूद साथियों को सम्बोधित करते हुए भाकपा (माले) के जिला सचिव रामप्यारेराम ने कहा कि हम देशब्यापी लाकडाऊन के पहाड़ तले पिसते हुए हत्यारी महमारी की छाया में अम्बेडकर जयन्ती मना रहे है हम इस दौर मे इक्कठा नही हो सकते पर हमेशा की तरह हम उनके मुक्तिकामी संघर्ष ,विचारों और विरासत से प्रेरणा हासिल कर सकते है उनका शिक्षा ,संघर्ष और संगठन का ध्येय इस संकट मे हमे ताकत देगा।

उन्होने कहा कि अस्पृश्यता के खिलाफ ,उनका संघर्ष और जाति के समूल नाश का उनका महाघोष हमे कोरोना बिषाणु के साथ जुडे़ दमन और अन्याय के सामाजिक बिषाणु से लड़ने के उर्जा देगा ा
( माले ) सचिव ने कहा कि बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की अगुवाई मे बने संविधान की भूमिका मे दर्ज न्याय स्वतंत्रता ,बराबरी ,और भाईचारे का लक्ष्य हमारे संघर्षो और कोशिशों की दिशा देता रहेगा
कार्यक्रम को सुरेश चौहान ,राधेश्याम सकुन्तला देवी ,मनोज कुमार तथा जमानिया मे मिठाईलाल ,विजयी वनबासी ,रामनगीना पासी ,अमरजीत कुशवाहा,खांनपुर में नंदकिशोर बिंद ,कन्हैया बिंद ,श्यामनरायन बिन्द ,मुराही देवी ने सम्बोधित किया
भवदीय
रामप्यारेराम जिला सचिव (माले )गाजीपुर

Leave a Reply