गाजीपुर- भगवान ऐसा हादसा कभी मत होने देना

गाजीपुर -भगवान ऐसा हादसा किसी भी परिवार के साथ घटित ना हो ,नंदगंज थाना क्षेत्र के श्री गंज निवासी त्रिलोकी बिन्द आयु 24 वर्ष पुत्र श्री राम बिन्द की कल 30 मई को तिलकोत्सव था।तिलकोत्सव सकुशल व्यतित होने के बाद आज वह अपने शादी का निमंत्रण पत्र बांटने रिश्तेदारी में गया था। निमंत्रण पत्र बांट कर वह वापस घर आ रहा था। सैदपुर थाना क्षेत्र के नसीरपुर के पास बाइक सवार त्रिलोकी बिन्द और उसके दोस्त सत्यप्रकाश बिंद आयु 23 वर्ष पुत्र मानराज बिन्द की बाईक रास्ते में खड़े ट्रैक्टर के ट्राली से उनकी बाइक जा टकराई ।बाइक टकराने के बाद दोनों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए और त्रिलोकी बिंदकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दोस्त सत्यप्रकाश बिन्द की हालात गंभीर होने के कारण उसे वाराणसी के गरीबों का खुन चुसने वाले ट्रामा सेंटर मे भर्ती कराया गया है। सत्यप्रकाश की भी शादी 8 जून को होने वाली थी।

Leave a Reply