गाजीपुर- भयंकर हादसा होते-होते बच गया-गाजीपुर टुड़े

गाजीपुर -खानपुर थाना क्षेत्र में उस समय एक बड़ा हादसा टल गया जब पेट्रोल टंकी के बगल में स्थित झोपड़ी में आग लग गई। झोपड़ी में आग लगने की वजह से पेट्रोल पंप पर काम करने वाले सभी कर्मचारी किसी भयंकर हादसे की आशंका से काफी भयभीत हो गए। खानपुर थाना क्षेत्र के रामपुर पेट्रोल पंप के बगल में बनी कमलेश राजभर की झोपड़ी में आग लग गयी।इस अग्नि कांड में कमलेश राजभर की तीन झोपड़ियों में से एक में जब आग लगी तो पेट्रोल पम्प कर्मियों सहित आसपास लोग आग कोई बुझाने लगे।आग क्रमशः एक के बाद एक करते हुए तीन झोपड़ियों को अपने जद में लेलिया। इस अग्नि कांड के समय पेट्रोल पम्प पर खडे सभी वाहनों को दुर हटा दिया गया।इस अग्निकांड में एक भैंस ,12 क्विंटल अनाज और घरगृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। घंटों अफरा-तफरी और मसक्कत के बाद पेट्रोल पंप के बगल में धू-धू कर जल रही हो की आग को बुझाया गया।इस अग्निकांड में एक भैंस भी जलकर मर गयीं।

Leave a Reply