ग़ाज़ीपुर
गाजीपुर: भांवरकोल पुलिस टीम द्वारा वारंटी गिरफ्तार

गाजीपुर12.03.2025: अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 12.03.2025 को उ0नि0 देवी शंकर यादव मय हमराह थाना भाँवरकोल गाजीपुर द्वारा मा0 न्याया0 जेएम 03 मु0बाद से निर्गत वारण्ट फौ0वाद सं0 405/05 राज्य बनाम मुन्ना थाना भांवरकोल गाजीपुर के वारण्टी/अभियुक्त भिखारी राम पुत्र बब्बन राम निवासी खरडीहा थाना भाँवरकोल गाजीपुर को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार वारण्टी/अभियुक्त का नाम व पता–
1. भिखारी राम पुत्र बब्बन राम निवासी खरडीहा थाना भाँवरकोल गाजीपुर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. उ0नि0 देवी शंकर यादव मय हमराह थाना भाँवरकोल जनपद गाजीपुर ।