ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर-भांवरकोल में फिर पकड़ी गयी लाखों की शराब

गाजीपुर दिनांकः-09.10.2024-थाना भावरकोल पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद करते हुए 04 नफर अन्तर्राज्यीय शराब तस्करों को किया गया गिरफ्तार।

अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 8/9.10.2024 को थानाध्यक्ष भांवरकोल मय हमराह व आबकारी निरीक्षक एश्वर्या गंगावार क्षेत्र 3 मुहम्मदाबाद व आबकारी निरीक्षक नीरज पाठक व क्षेत्र 2 जनपद गाजीपुर के द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम लोहारपुर गाँव के गंगा नदी जोगीवीर घाट के पास से 8PM (180ML) अंग्रेजी शराब कुल (3840 ट्रेटा पाउच) लगभग 691.200 लीटर कीमत लगभग 4,04,235 रुपये की शराब के साथ चार अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तण के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 167/24 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1. निशांत सिंह पुत्र नीलकमल सिंह निवासी गौसाबाद थाना कोतवाली गाजीपुर उम्र 24 वर्ष ।
2 .शिवजी सिंह यादव पुत्र रामकरन यादव निवासी लोहापुर थाना भांवरकोल गाजीपुर उम्र 43 वर्ष ।
3 .शारदा नन्द यादव पुत्र रमाशंकर यादव निवासी पलिया खास उर्फ बड़का खेत नरही बलिया उम्र 28 वर्ष ।
4. मारकण्डेय यादव पुत्र विरेन्द्र यादव निवासी पलिया खास उर्फ बड़का खेत नरही बलिया उम्र 21 वर्ष ।
बरामदगीः-
1. 8PM (180ML) अंग्रेजी शराब (3840 ट्रेटा पाउच) लगभग 691.200 ली0 (किमत लगभग 4,04,235 रु0)
2 . गाडी XUV 500 रजिट्रेशन नं0 HR10Z4988
3 . चार अदद एन्ड्रायड मोबाइल फोन व एक अदद कीपैड मोबाइल फोन
आपराधिक इतिहास
1 .मु0अ0सं0 167/24 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1 .थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी थाना भाँवरकोल जनपद गाजीपुर ।
2. आबकारी निरीक्षक एश्वर्या गंगावार क्षेत्र 3 मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर ।
3. निरीक्षक नीरज पाठक व क्षेत्र 2 जनपद गाजीपुर