गाजीपुर – भाई ने की बहन की हत्या
गाजीपुर – दिनांक 23.07.2024 को थाना जमानियां पर वादी श्री सहातिम बिन्द निवासी चकियां द्वारा लिखित सूचना दी गई कि मेरे पुत्र सन्तोष बिन्द द्वारा मुझे फोन कर बताया गया कि पापा आप तुरन्त घर आइये, पुत्र की सूचना पर मेरे द्वारा घर आने पर देखा गया कि मेरी पुत्री यशोदा उम्र करीब 15 वर्ष मृत अवस्था में पड़ी थी। तब घर में मौजूद महातिम बिन्द पुत्र नखड़ू बिन्द,फूलहरी पत्नी महातिम बिन्द व धनशीरा पत्नी दीना बिन्द से पूछा तो उन्होंने बताया कि यशोदा को सन्तोष ने मारा है। महातिम बिन्द, फूलहरी व धनशीरा साक्ष्य मिटा रहे थे।इस संदर्भ मे प्राप्त सूचना के अनुसार सन्तोष अपनी बहन को किसी अन्य युवक के साथ देखकर आगबबूला हो गया है विडियो अपने बहन की हत्या कर दिया।इस संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 0196/2024 धारा 103(1)/238 बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया ।अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
You must be logged in to post a comment.