गाजीपुर-भागना तो चाहा लेकिन पकड़ में आया

गाजीपुर। करीमुद्दीनपुर थाना पुलिस ने रविवार की शाम एक बदमाश को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद किया। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस कर्मियों के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील थे। इसी दौरान शाम को करीब पौने पांच बजे मुखबिर से सूचना मिली कि शातिर बदमाश मुहम्मद शहजाद अली पुत्र मुहम्मद उस्ताद अली निवासी करीमुद्दीनपुर , करीमुद्दीनपुर तिराहा से करीब सौ मीटर की दूरी पर जोगा मुसाहिब मार्ग पर मौजूद है। इस सूचना पर मौके के लिए रवाना हो गया। पहुंचने पर जैसे ही बदमाश की नजर पुलिस पर पड़ी, वह भागना चाहा, लेकिन घेरेबंदी कर उसे दबोच लिया गया। तलाशी लेने पर उसके पास से 315 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्त में आए बदमाश करीमुद्दीनपुर निवासी मो. शहजाद का संबंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक रविंद्रनाथ राय, हेड कांस्टेबल कालीचरन, कां. विपिन यादव और कां. नीरज यादव शामिल थे।