गाजीपुर- भागने से पहले ही मजनूं गिरफ्तार-गाजीपुर टुड़े

गाजीपुर- गहमर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक अपने ही गांव की एक युवती को बाहला- फुसला कर ले भागा। इस संबंध में युवती के पिता ने गहमर थाने में आरोपी युवक कृष्णा वर्मा पुत्र मोहन वर्मा के खिलाफ 11 अप्रैल को मुकदमा पंजीकृत कराया था। आरोपी युवक कृष्णा वर्मा को गिरफ्तार करने हेतु गहमर पुलिस उसके छुपे होने के संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दे रही थी ,लेकिन युवक पुलिस के हाथ नहीं आ रहा था। गुरुवार की दोपहर कामाख्या धाम पुलिस चौकी इंचार्ज फूलचंद पांडे को मुखबिर के जरिए सूचना मिली की आरोपी युवक कृष्णा वर्मा मगरखाई मोड़ पर खड़ा होकर किसी वाहन का इंतजार कर रहा है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी युवक को धर दबोचा और संबंधित धाराओं में उसे जेल भेज दिया।