ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर – भाजपा को अपने समर्पित कार्यकर्ताओं पर गर्व है -सांसद

गाजीपुर -जनपद गाजीपुर के सदर विधानसभा में क्षेत्र भ्रमण के दौरान राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत ने संगठन पर्व भाजपा सदस्यता अभियान के अन्तर्गत ग्राम बेलासी के बूथ संख्या 69 और ग्राम बाघी के बूथ संख्या 84 पर आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलायी एवं वहां उपस्थित लोगों का इस सदस्यता अभियान के प्रति उत्साहवर्धन भी किया। राज्यसभा सांसद ने लोगों से कहा कि आप लोगों के विश्वास और सक्रियता के बदौलत ही देश सर्वहिताय मंत्र के तौर पर नित्य आगे बढ़ रहा है। इसके लिए आगे भी आपका साथ दृढ़ता और मजबूती के साथ होना चाहिए। सभी लोग भाजपा सदस्यता अभियान में अधिक से अधिक सदस्य बनाने के लिए कृतसंकल्पित हैं ।एक भारत, श्रेष्ठ भारत के निर्माण के लिए, आमजन भाजपा का सदस्य बनने के लिए अतिउत्सुक हैं। भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता देश की एकता और अखंडता के लिए प्रतिपाल समर्पित है ऐसे समर्पित कार्यकर्ताओं पर भाजपा सहित पूरे को गर्व है।
कार्यक्रम में करण्डा मण्डल के प्रभारी मनोज बिन्द , बेलासी के ग्रामप्रधान बलवंत बिन्द , महराजगंज के ग्रामप्रधान नन्दू प्रताप , शिकारपुर के ग्रामप्रधान रामजी बलवन्त , चाड़ीपुर के ग्रामप्रधान मंटू राय , विजेंद्र बिन्द , रामचंद्र बिंद पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गुलाब बिन्द , बूथ अध्यक्ष मुनिराम बिन्द , ऋषिकेश, संजय बिन्द , प्रदीप कुमार , जोगिंदर बिन्द , सुमन्त बिन्द आदि पार्टीपदाधिकारी , कार्यकर्ता एवं अन्य लोग उपस्थित रहें।