गाजीपुर: भाभी हुई प्रधान देवर की बल्ले-बल्ले

गाजीपुर:अक्सर आपने सुना होगा कि” सैया हुए कोतवाल तो अब डर काहे का” ऐसा ही एक मामला जनपद के कासिमाबाद ब्लाक के सनेहुआ गांव से प्राप्त हुआ है। सनेहुआ ग्राम निवासी संदीप कुमार गुप्ता, रोहन राय व सुरेश कुशवाहा ने बीते 12 अगस्त 2024 को बातौर शपथ देकर जिलाधिकारी से ग्राम सभा में हुए विकास कार्यों में अनियमितता और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था।संदीप कुमार गुप्ता, सुरेश कुशवाहा और रोहन राय के शिकायती पत्र पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने सनेहुआ ग्राम सभा में हुए विकास कार्यों की जांच के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को जांच अधिकारी नामित किया। जांच अधिकारी ने अपनी जांच में पाया कि ग्राम प्रधान संध्या देवी ने अवैध तरीके से अपने पति के भाई यानि देवर की फार्म राज एंड ब्रदर्स टीवी सेंटर सलामतपुर को विभिन्न मदों में 4 लाख 14 हजार रुपए का भुगतान किया है।यही नहीं प्रधान संध्या देवी ने अपने पति को भी उपकृत करते हुए उनके खाते में भी अवैध तरीके से 61 हजार रुपए का भुगतान किया है। अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान संध्या देवी और सचिव को 15 दिन में स्पष्टीकरण देने का पत्र जारी करते हुए कहा है कि यदि 15 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होगा तो ग्राम प्रधान और सचिव के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।