गाजीपुर-भारी पडी एसओ को माँ को गाली देना

807

गाजीपुर-दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में जमीनी विवाद का मुआयना करने पहुंचे एसओ द्वारा युवक के सामने ही युवक की मां को गाली देने पर युवक आग बबूला हो गया,गुस्साए युवक ने एसओ महोदय को उन्ही की भाषा मे जवाब देते हुए कालर पकड़ गाली गलौज शुरू कर दिया। घटना से गुस्साये एसओ ने युवक को पीटकर हवालात में बंद कर दिया । जानकारी के अनुसार बिथरियां गांव निवासी दो पक्षों में जमीन को लेकर विवाद था ।गांव के ही रामप्रवेश उर्फ खुन्नु गिरी का परिवार मुंबई रहता है। लाकडाऊन में परिवार गांव आया हुआ है।जबकि राम प्रवेश अभी भी मुंबई में ही हैं। रामप्रवेश उर्फ खुन्नु गिरी के परिवार द्वारा एक जमीन पर लगभग 40 साल से पशुओं कों बांधा जाता है।वहीं दूसरे पक्ष के चानी गिरी द्वारा विरोध किया जा रहा था । तीन दिन पूर्व दोनों पक्षों में विवाद हुआ था जिसमें पुलिस द्वारा दोनो पक्षों का शांति भंग में चालान किया गया था। रविवार को दूसरे पक्ष की एक महिला द्वारा उक्त जमीन पर कब्जा किया जा रहा था । बात बढ़ते बढ़ते दोनों पक्षो में विवाद हो गया । सूचना पर पहुंचे एसओ जितेंद्र सिंह ने बिना मामले की जानकारी के ही खुन्नु गिरी की पत्नी संगीता देवी को भद्दी- भद्दी गालिया देना शुरु कर दिया । यह देख महिला का पुत्र रोहित गिरी आगबबूला हो उठा,उसने भी एसओ को उसी की भाषा मे जवाब देते हुए कालर पकड़ लिया । जिससे गुस्साये एसओ ने युवक को जमकर पीटा । जबकि युवक के बड़े भाई को सुबह से ही थाने पर बैठाया गया। पुलिस ने रोहित गिरी के भाई इंद्रजीत गिरी तथा उसकी मां संगीता देवी को लेकर थाने आयी ।इस मामले में सभी का चालान कर दिया। दूसरे पक्ष के राकेश व सुरेन्द्र का शांति भंग में चालान किया गया । ग्रामीणों ने बताया कि चानी गिरी के परिवार की ओर से आये दिन विवाद किया जाता है। पिड़ित पक्ष का आरोप है कि थाने पर पैसा देकर जमीन कब्जा कराने की साजिश हो रही थी । युवक के सामने ही उसकी मां को गाली दिया जा रहा था ।जिसे वह सहन नहीं कर सका। संगीता गिरी के जमानत कराकर घर लौटने के बाद 112 पुलिस देर शाम फिर उठाकर थाने लेकर चली कि बड़े साहब बुलाये हैं। इस मामले में सीओ भुड़कुड़ा ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है। घटना के बाद पिड़ित परिवार सहमा हुआ है।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries