गाजीपुर-भीक्षाबृत्ति उन्मूलन में पकड़े गये 7 बच्चे

438

गाजीपुर। पुलिस महानिदेशक एवं अपर पुलिस महानिदेशक बाल सुरक्षा संगठन लखनऊ के आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) नोडल अधिकारी गोपीनाथ सोनी के मार्गदर्शन थाना एएचटीयू द्वारा बाल भीक्षावृत्ति उन्मूलन के लिए जागरूका अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत जनपद के चौराहों, मंदिरों, रेलवे स्टेस, बस स्टैंड के साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर सघन चेकिंग की गई। इस दौरान सैदपुर रेलवे क्रासिंग से 7 बच्चों को भीक्षावृत्ति में लिप्त पाया गया। उन्हें बाल कल्याण (सीडब्ल्यूसी) के समक्ष पेश किया गया। जागरूकता टीम में निरीक्षक बिंद कुमार, उप निरीक्षक गुलाम हुसैन, हेड कांस्टेबल बलवंत यादव, कां. बृजेश कुमार यादव, महिला कांस्टेबल राधा यादव, तृप्ति सिंह (बाल मित्र थाना), सुधा और रमेश पाल (चाइल्ड हेल्पलाइन) शामिल थे।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries